Uncategorized

CSM9NEWS : GDP: भारत की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2025 में 6.5 फीसदी पर रहेगी, वित्त मंत्रालय ने दिया अनुमान

India GDP: वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा में भरोसा जताते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था करीब 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी.

India GDP: वित्त मंत्रालय ने अपनी मासिक समीक्षा में भरोसा जताते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2025 में भारत की अर्थव्यवस्था करीब 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इसमें वित्त वर्ष 2047-48 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत के राजकोषीय दायित्व ढांचे में सुधार के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया है. वित्त मंत्रालय ने अपने मासिक समीक्षा अनुमान में कहा है कि ग्रामीण मांग लचीली बनी हुई है. अक्टूबर-नवंबर 2024 में टू-व्हीलर और 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री और घरेलू ट्रैक्टरों की बिक्री में क्रमशः 23.2 फीसदी और 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी से ऐसा पता लगता है.

शहरी मांग बढ़ रही है- वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय ने ये भी कहा कि शहरी मांग बढ़ रही है, अक्टूबर-नवंबर 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और घरेलू हवाई यात्री यातायात में मजबूत इजाफा देखा गया है. नतीजतन वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2025 में अर्थव्यवस्था वास्तविक रूप से लगभग 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी.

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में जीडीपी की विकास दर सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 फीसदी पर आ गई थी. इससे पिछली तिमाही में आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी थी. इसके चलते आगे आने वाली तिमाहियों के लिए विकास दर के अनुमानित आंकड़े अहम हैं.

कल आई EY की रिपोर्ट में भी दिखा वित्त वर्ष 2025 के लिए समान अनुमान

इससे पहले कल ईवाई की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू और अगले वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है. सितंबर तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान से कहीं कम यानी 5.4 फीसदी रही है. इसकी वजह निजी उपभोग व्यय और सकल स्थिर पूंजी निर्माण में गिरावट है.

रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में जीडीपी के 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जो सात तिमाहियों का निचला स्तर है. इस तथ्य के अलावा कि निजी निवेश की मांग में तेजी नहीं आई है, सरकार के निवेश खर्च की वृद्धि नकारात्मक रही है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसमें 15.4 फीसदी की गिरावट आई है

ईवाई इकनॉमी वॉच दिसंबर का अनुमान भी जानें

‘ईवाई इकनॉमी वॉच दिसंबर’ 2024 में वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2024 वित्तीय वर्ष) और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.

इसमें कहा गया कि टिकाऊ ऋण प्रबंधन, सरकारी बचत को खत्म करने तथा निवेश आधारित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पुनर्संयोजित दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है, जिससे भारत के विकसित अर्थव्यवस्था में बदलने का मार्ग प्रशस्त होगा.

ईवाई इंडिया के मुख्य नीति सलाहकार डी. के. श्रीवास्तव ने कहा कि फिस्कल रेस्पॉन्सिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट (एफआरबीएम) अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन भारत को राजकोषीय विवेक बनाए रखते हुए लगातार विकास को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि ये बदलाव न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान करेंगे बल्कि भारत के विकसित अर्थव्यवस्था में बदलाव का मार्ग भी खोलने का काम करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!