
आदरणीय संपादक जी,
सादर प्रणाम।
आशा करती हूं आप स्वस्थ एवं सानंद होंगे।एक न्यूज़ प्रकाशित करने के लिए करबद्ध प्रार्थना कर रही हूँ।
डॉ कुमुद बाला
- महिंद्रा अश्विता लाइफस्पेस में गणतंत्र दिवस पर नाटक का मंचन
हफीजपेट, कुकटपल्ली, हैदराबाद में स्थित महिंद्रा अश्विता लाइफस्पेस हाउसिंग कॉलोनी में 26 जनवरी,2025, रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् नारी शक्ति पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।नाटक का नाम था ” तेरी दुर्गा – मेरी दुर्गा ” जिसकी लेखिका हैं श्रीमती मोऊ मल्लिक दे। कार्यक्रम महिंद्रा अश्विता लाइफस्पेस हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के ग्रुप ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं डॉ कुमुद बाला।
छोटे बच्चों को नृत्य निकिता द्वारा सिखाए गए हैं।
कार्यक्रम में ऑडियो और संगीत की प्रस्तुति श्री राहुल जी ने दी तथा कार्यक्रम की सूत्रधार थी अलीना दे।इस नाटक में भाग लेने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं – दक्षिता, अमोहा, अनीका, अन्विता, त्विषा, शनाया, पर्णिका,अंशी, स्वरा,गौरी,माहिर, खुशी,आद्या, ताइशा, ईरा, जियाना, शान्वी, अविका, तानी, इशिता,मनस्वी, अक्षरा,अक्षत, सूर्या, हर्षित,देव,वेद, वैभव, ओम,ईशान,वेद अग्रवाल, अनव, युवी , युवान और शिवम।सभी दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाईं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मोऊ मल्लिक ने बताया कि भविष्य में वे बच्चों को ध्यान में रख कर अनेक कार्यक्रम करने की इच्छुक हैं और जल्द ही नगर के प्रतिष्ठित फंक्शन हॉल में इसका मंचन किया जाएगा। उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।