कमल
भावना मयूर पुरोहित हैदराबाद तेलंगाना
20/1/2021/
गणेश जी को पसंद लाल कमल।
महालक्ष्मी को प्रसन्न करें गुलाबी पद्म।
शारदा का सफेद सरोज।
पार्वती का नीरज नीलकमल।
श्री राम श्री कृष्ण राजीव लोचन।
ब्रह्मा का आसन सतदल।
इन्द्र का अंबुज इन्दीवर।ं
दलदल में पनपने जलजात, सरजित ।
कमल के पत्ते हमें ज्ञान प्रदान करें,
हम रहे सदा , ‘ जलकमलवत् ‘
कमल की नाल हमें याद कराती हैं,
अपनी माता की कोख।
“अनेकता में एकता, हैं भारत की विशेषता विशेषता ”
भारत का राष्ट्रीय फूल है कमल।
हमारी सदा चाह रहेंगी ,
भारत सदैव कमलों से ,
महकता रहें, सजता रहे,
संवरता रहें ।
भावना मयूर पुरोहित हैदराबाद तेलंगाना