महाराष्ट्र

महाराष्ट्र पत्रकार संघ का कला गौरव पुरस्कार समारोह संपन्न ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : महाराष्ट्र पत्रकार संघ,

महाराष्ट्र पत्रकार संघ का कला गौरव पुरस्कार समारोह संपन्न ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : महाराष्ट्र पत्रकार संघ, शाखा तालुका बल्लारपुर की ओर से मराठी पत्रकारीता के दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर की जयंती के उपलक्ष्य में आज ६ जनवरी, २०२५ की सुबह ठीक ११:३० बजे नगर स्थित श्री संत तुकाराम सभागृह में विविध क्षेत्र में पारंगत व्यक्ति विशेष के साथ साथ नगर के गणमान्य पत्रकारों का स्वागत सत्कार किया गया।
इस नियोजित कार्यक्रम के उद्घाटिय अध्यक्ष पद पर मा.श्री चंदनसिंह चंदेल जी ने अपना स्थान सुशोभित किया तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में नगर के माजी नगराध्यक्ष मा.श्री हरीश शर्मा, श्री काशी सिंह, वसंतराव खेडेकर, मुन्ना खेडेकर, मा.डॉक्टर अभिलाषा गावतुरे, विजय सोरते आदि ने अपना स्थान ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर जी के तेलचित्र पर पुष्पार्पण दीप प्रज्वलित कर महाराष्ट्र राज्य पत्रकार संघ के दिवंगत स्व.मधुकर रणदीवे एवं स्व.सुरेशभाऊ रामगुंडे जी के भी फोटो पर माल्यार्पण कर की गई।
उदघाटन पश्चात मंच पर उपस्थित सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल एवं सन्मानचिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया।
तत्पश्चात नगर के फिल्म दिग्दर्शक श्री गणेश रहिकवार, श्री मंगेश रेगुंडवार, श्री पवन साल्वे का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की प्रस्तावना महाराष्ट्र पत्रकार संघ के तालुका अध्यक्ष श्री रमेश निषाद ने किया।
स्वागत पश्चात मंच पर पीठासीन सभी मान्यवरों ने अपने अपने भाषण में पत्रकारों को नए वर्ष एवं पत्रकार दिवस की शुभकामना देकर अपने शब्दों को विराम दिया।
इसके साथ ही नगर में विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत हासिल जैसे सामाजिक, शिक्षण, उद्योग, राजकीय,शासकीय, कला, क्रीड़ा, साहित्य आदि अनेक विभागों के व्यक्ति विशेष का मोमेंटो, शाल, श्रीफल, सर्टिफिकेट देकर संघ की ओर से मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री शांतिकुमार गिरमिल्ला, श्री विशाल डुंबरे ने संभाला तो ठीक उसी प्रकार कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सौ.योगिता पाटेकर ने किया।
कार्यक्रम की सफलतार्थ महाराष्ट्र पत्रकार संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!