Uncategorized
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत; कई घायल
Jammu Kashmir CSM9NEWS : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार (24 दिसंबर,2024) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा.
- Jammu Kashmir CSM9News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार (24 दिसंबर,2024) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. व्हाइट नाइट कॉर्पस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई है. व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है.
- हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया.